Wednesday, April 16, 2014

जेल में हत्या की योजना बनना प्रशासनिक विफलता है: माले

यह बयान सिर्फ दैनिक आज में छप पाया.
एसपी के बयान से जनता की असुरक्षा बढ़ेगी: का. कुणाल 
अगर एसपी के पास सुराग है, तो वे असली हत्यारे को पकड़ें: का. कुणाल

आरा: 14 अप्रैल 2014 
भाकपा-माले के राज्य सचिव का. कुणाल ने का. बुधराम पासवान की हत्या के मामले में भोजपुर एसपी के खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर जेल के भीतर भी हत्या की योजना बनाने की गुंजाइश होती है, तो यह बड़ी प्रशासनिक विफलता है। जैसा कि भाकपा-माले ने पहले ही कहा था कि का. बुधराम पासवान की हत्या एक राजनैतिक साजिश के तहत की गई है और इसमंे सांमती-सांप्रदायिक-अपराधी ताकतों का हाथ है, तो जहां से अपराधियों के पकड़े जाने की बात की जा रही है, उसी भैरोडिह गांव मेें बुधराम पासवान की हत्या के बाद रात मेें और सुबह में फायरिंग की गई थी। बयानबाजी के बजाए अगर प्रशासन के पास हत्या के मामले में कोई सुराग है, तो असली हत्यारे को पकड़े। जो अपराधी पकड़े गए हैं, उनके रणवीर सेना के साथ भी रिश्ते रहे हैं। इसके पहले रामनाथ राम की हत्या के मामले में इनके साथ मुन्ना राय नाम का रणवीर सेना का एक अपराधी भी नामजद है। 
का. कुणाल ने कहा है कि अभी तक पीरो के नौजवान कोचिंग संचालक अकबर खां के हत्यारे भी पकड़े नहीं गए हैं। एसपी ने जो बयान दिया है, उससे जनता में असुरक्षा बढ़ेगी। लोग यही समझेंगे कि अपराधियों के पकड़े और न पकड़े जाने का कोई मतलब ही नहीं है, वे जेल में बैठकर भी अपराध को अंजाम दे सकते हैं। खासकर चुनाव के समय तो इस तरह की बयानबाजी बिल्कुल उचित नहीं है, क्योंकि इससे लोगों में असुरक्षा और भय बढ़ेगा। 

No comments:

Post a Comment