आरा के प्रबुद्ध नागरिकों ने की राजू यादव को विजयी बनाने की अपील
आरा: 15 अप्रैल 2014
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज भाकपा-माले कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आरा संसदीय क्षेत्र के सैकड़ों गांवों और पंचायतों में अपने प्रत्याशी राजू यादव के समर्थन में झंडा-बैनर के साथ जुलूस निकाला और लोगों से भारी संख्या में निर्भीकता के साथ मतदान करने की अपील की। माले ने भाजपा के उम्मीदवार आरके सिंह द्वारा खुफिया विभाग और प्रशासन के साथ रिश्ते का गरीब व कमजोर वर्ग के मतदाताओं के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने की आशंकाओं से भी अपने आधार को सचेत किया है और उन तक संदेश पहुंचाया है कि वे भाजपाई साजिश के खिलाफ भारी पैमाने पर मतदान करें और अपनी राजनैतिक दावेदारी को सुनिश्चित करें।
आज माले प्रत्याशी राजू यादव ने आरा कोर्ट में अधिवक्ताओं के बीच प्रचार अभियान चलाया। उनके साथ प्रोग्रेसिव एडवोकेट एसोसिएशन के अमित कुमार बंटी के अलावा दर्जनों अधिवक्ता प्रचार में शामिल थे।
राष्ट्रीय सहारा |
यह भाजपा का मुखपत्र चुका अखबार जागरण है, जिसमें एक वाक्य की खबर है |
आरा के 71 प्रबुद्ध नागरिकों ने भी राजू यादव को वोट देने की अपील की है। अपील करने वालों में कथाकार मधुकर सिंह, डाॅ. सुनीति प्रसाद, डाॅ. यूके चैधरी, प्रो. रामतवक्या सिंह, प्रो. वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. तुंगनाथ चैधरी, प्रो. अनुज रजक, प्रो. नजीर अख्तर,आलोचक रामनिहाल गुंजन, कथाकार अनंत कुमार सिंह, सुरेश कांटक, कवि जितेंद्र कुमार, बलभद्र, पत्रकार राजू नीरा, कवि सुनील श्रीवास्तव, सुनील चैधरी, आशुतोष पांडेय, जनमत के संपादक सुधीर सुमन, कवि सुमन कुमार सिंह, रंगकर्मी संजय कुमार पाल, राजू रंजन, अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद भट्ट, कामेश्वर यादव, बबन यादव, राजेंद्र यादव, सुशील कुमार पंडित, ज्योति कलश, अमित कुमार बंटी, निर्मल राम, विमल यादव, ललन यादव, कामता यादव, आनंद वात्सयायन, संजय कुशवाहा, जनकवि कृष्ण कुमार निर्माेही, रंगकर्मी धनंजय, चित्रकार कमलेश कुंदन, राकेश दिवाकर, संजीव सिन्हा और मूर्तिकार ओमप्रकाश शामिल हैं। इस अपील के दस हजार पर्चे जनता के बीच वितरित किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment